लातेहार जिला के प्रखण्ड बरवाडीह में केन्द्रीय विद्यालय खुलने से समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे क्षेत्रीय लोग-चतरा सांसद

केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल से चतरा सांसद मुलाकात कर सुनील कुमार सिंह ने लातेहार जिला के प्रखण्ड बरवाडीह में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने की दिशा में कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया।


सांसद सिंह ने आयुक्त को बताया कि संसदीय क्षेत्र चतरा अत्यन्त पिछड़ा और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र (LWE) है। लातेहार जिला अन्तर्गत प्रखण्ड बरवाडीह अत्यन्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इस प्रखण्ड में शिक्षा का घोर अभाव है। आर्थिक पिछडेपन, अशिक्षा, नक्सलियों का दंश क्षेत्र को अंधकार की ओर ले जा रहा हैं। मण्डल रेल प्रबंधक, धनबाद द्वारा लातेहार जिला अन्तर्गत प्रखण्ड बरवाडीह में केन्द्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव केन्द्रीय विद्यालय संगठन को भेजा जा चुका हैं।


रेल मंत्रालय द्वारा इसके लिए जमीन देने की सहमति भी प्रदान कर दी गई है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के पास विचाराधीन है। इस प्रखण्ड में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना होती है तो महुआडाॅड, गारू, भंडरीया, गढ़वा एवं छिपादोहर आदि प्रखण्डों के पिछ़डे क्षेत्र के बालक - बालिकाओं को अच्छी  शिक्षा प्राप्त हो सकेंगी और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा। इसलिए लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखण्ड में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जायें।


आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय ने बरवाडीह में केन्द्रीय विद्यालय खोलने के सन्दर्भ में सकारात्मक जवाब दिया है और कहा कि बरवाडीह, केन्द्रीय विद्यालय खोलने की पात्रता को पूरा करता है। संतोष कुमार मल्ल, आयुक्त ने अन्य अधिकारियों को बुलाकर चतरा लोक सभा क्षेत्र में पहले से संचालित केन्द्रीय विद्यालय लातेहार एवं सिमरिया में शैक्षिणिक गतिविधियों व आधारभूत सुविधाओं के विस्तार तथा कर्मचारियों की कमी को दूर करने की भी चर्चा की।


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।