गोवा के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कराई इस बॉलीवुड अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज

सोशल मीडिया पर कथित रूप से भारत का फर्जी नक्शा पोस्ट करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर के खिलाफ गोवा के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि संबंधित पोस्ट में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया गया।


 
सामाजिक कार्यकर्ता एवं न्यूज पोर्टल गोवा क्रानिकल डॉट कॉम के मुख्य संपादक सविओ रोड्रिग्स ने गोवा पुलिस के सायबर अपराध विभाग के समक्ष दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि फरहान ने ट्विटर के जरिए लोगों को प्रदर्शन के लिए 19 दिसम्बर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान पर एकत्र होने के लिए आमंत्रित किया था।


रोड्रिग्स ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि 18 दिसम्बर को अपलोड इस पोस्ट में विरोध प्रदर्शन को लेकर लोगों को आमंत्रित करने के लिए भारत के गलत नक्शे वाले पोस्टर का भी उपयोग किया गया।


यहां यह उल्लेखनीय है कि ऐसा नक्शा उन कश्मीरी अलगाववादियों द्वारा उपयोग किया जाता है, जो कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि ट्विटर से इस नक्शे वाले पोस्ट को हटाने और माफी मांगने के लिए कहे जाने के बावजूद फरहान ने अभी तक ऐसा नहीं किया।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड