एसएटीटीई ने किया आडवाणी होटल और रिज़ॉर्ट्स के सुंदर आडवाणी को जीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित


आडवाणी होटल और रिज़ॉर्टस के अध्यक्ष और प्रमुख संचालक सुंदर आडवाणी को साउथ एशिया ट्रैवल और टूरिज्म एग्जिबीशन पुरस्कार समिति(SATTE) ने जीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया है। 


दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी भ्रमण और पर्यटन प्रर्दशनी सात के 27वे अंक का आयोजन इंडिया एक्पोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा में जनवरी 8-10 को हुआ। इस दो दिवसीय उत्सव के मध्यस्थ ही सात के जाने माने पुरस्कार कार्यक्रम के चौथे अंक का आयोजन 9 जनवरी को किया गया।  एसएटीटीई दक्षिणी एशिया का अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम है जिसने दुनिया में इस क्षेत्र के हितधारकों को एक साथ जोड़कर भारत को विश्व पर्यटन मानचित्र पर सबसे पसंदीदा भ्रमण स्थानों में स्थापित कर दिया है।
एसएटीटीई पुरस्कार आज भ्रमण और आतिथ्य सत्कार व्यवसाय में उत्तम विश्वसनीयता प्राप्त सम्मानों में से एक है, जो कार्य कुशलता को सम्मान और क्षेत्र में उन सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों को श्रेय देता है।



एसएटीटीई 2020 जूरी के अध्यक्ष वी के दुग्गल ने आडवाणी को जीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया। 


आडवाणी ने अतिथि सत्कार उद्योग क्षेत्र में अनेक योगदान दिये हैं। इनमे से एक मुख्य योगदान होटल के कमरे के किराये पर जीएसटी दर पर छूट दिलवाना है। इससे पहले अगर किसी होटल के एक कमरे का भी किराया अगर रू 7500 था तो उसे जीएसटी कर 28% की दर पर देना पड़ता था।  वर्ल्ड ट्रैवल और टूरिज्म काऊसिंल (भारत) के अध्यक्ष आडवाणी जी ने इस मुद्दे को उठाकर इस में बदलाव करवाया। हाल ही में उन्हे इसमें भारत सरकार के पर्यटन मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल का समर्थन मिला और  जीएसटी  दर को 28% से 18% पर घटा दिया गया।


सम्मान ग्रहण करते हुए सुंदर आडवाणी ने कहा, “ एसएटीटीई की प्रख्यात जूरी, जिसके सद्स्य पूरे दक्षिणी एशिया से चुने गए हैं, इनके द्वारा दिया गया जीवन उपलब्धि पुरस्कार मेरे लिए सचमुच एक बहुत बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मुझे एशिया की सबसे बड़ी भ्रमण और पर्यटन प्रदर्शनी में मेरे आदरणीय साथीगण और उद्योगपतियों के सामने दिया जा रहा है। मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को हमेंशा संजो कर रखूंगा।”


81-वर्षीय आडवाणी अभी भी गोवा में 200-कमरों वाले पाँच सितारा कैरावला बीच रिज़ॉर्ट में अध्यक्ष और प्रमुख संचालक के रूप में कार्य करते हैं। यह रिज़ॉर्ट आडवाणी होटलस और रिज़ॉर्टस (भारत) की संपत्ति है और इन्ही के द्वारा संचालित किया जाता है। उन्होने कहा, “हम केवल एक ही होटल के मालिक है, फिर भी मुंबई स्टॅाक एक्सचेन्ज में पिछले साल हम सर्वश्रेष्ठ 1000 लिस्टेड कंपनियों में से एक थे, और यह बात मुझे बहुत ही गर्वांन्वित करती है। मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि हम होलीडे इन और रामादा को दक्षिणी एशिया में ले आए जिससे अब भारत में कैसिनो उद्योग की शुरुआत हो गई है।


 पिछले कुछ सालों में मैने गोवा राज्य सरकार और भारतीय सरकार के साथ भी पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने लिए काम करना शुरु कर दिया है। मैं आप सभी को भी प्रोत्साहित करुंगा कि वो हमारे क्षेत्र में अतिथि पर्यटन को बढ़ाने पर पूरा ध्यान दे। हमारे पास देने को बहुत कुछ है, पर हमें विश्व स्तर पर मुकाबला करना होगा, और इसके लिए ज़रुरी है कि हम इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारतीय उद्योग को बेहतर बनाने के लिए सभी कदम उठाएं।”


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।