आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया पार्टी के घोषणा पत्र से पूर्व गारंटी कार्ड लांच


दिल्ली विधान सभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, विभिन्न पार्टियां दिल्ली के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये अपनी चुनावी गतिविधियां भी तेज कर रही हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी "आप" के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर गारंटी कार्ड लांच किया, साथ ही उसपर हस्ताक्षर किए। 


इस गारंटी कार्ड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी से जुड़े  10 महत्वपूर्ण कार्यों को शामिल किया है और सरकार बनने पर उसे अगले पांच साल के अंदर लागू कराने का वादा किया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को इस बात की गारंटी दी है कि सरकार में आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा समेत मुफ्त दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं अगले 5 साल तक भी जारी रहेगी।


अरविंद केजरीवाल ने कहा गारंटी कार्ड के बाद  बीजेपी व कांग्रेस के बहकावे में दिल्ली की जनता नहीं आएगी। इसके अलावा, दिल्ली की सफाई, प्रदूषण कम करने, यमुना नदी की सफाई, सबसे बड़ी व सस्ती यातायात व्यवस्था व विद्यार्थियों को भी मुफ्त बस यात्रा आदि की गारंटी दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि अभी यह पार्टी का घोषणा पत्र नहीं है। पार्टी का घोषणा पत्र अभी जारी किया जाएगा, जिसमे और भी बहुत सारे कार्य शामिल किए जाएंगे।


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि उससे भी दो कदम ऊपर की चीज है। यह एकदम पक्की गारंटी है, जो दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आप सबको गारंटी देता हूं। यह हमारे घोषणा पत्र की 10 ऐसी मुख्य बातें हैं, जिससे कि दिल्ली की तमाम जनता का जीवन प्रभावित होता है।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली बात तो यह कि, दिल्ली देश का अकेला ऐसा शहर बना है, जहां पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। आज मैं गारंटी देता हूं कि अगले 5 साल तक भी 24 घंटे बिजली जारी रहेगी। विपक्ष आरोप लगाता है कि मार्च के बाद 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना बंद हो जाएगी। मैं गारंटी देता हूं कि जब तक केजरीवाल है, तब तक दिल्ली की जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। 


अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमने दिल्ली में महिला सुरक्षा हेतु डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरा लगा दिए हैं। अन्य डेढ़ लाख लगाने का काम चल रहा है। दिल्ली के कोने कोने में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है। 2,10,000 स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। यह संख्या बाधित नहीं है, जितने भी सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट महिला सुरक्षा के लिए लगानी पड़े हम लगाएंगे।


दिल्ली के कोने कोने में सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट लगाएंगे। जिस प्रकार से बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल की तैनाती की गई है, इस प्रकार स्थानीय क्षेत्रों में भी मोहल्ला मार्शल की तैनाती की जाएगी, जो कि हर मोहल्ले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए खड़े रहेंगे।


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गारंटी कार्ड के तहत दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने, यमुना को स्वच्छ करने, कच्ची कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं देने, हर बच्चे को ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा की गारंटी, अच्छे स्वास्थ्य सुविधा आदि देने का वादा किया है। देखने वाली बात होगी कि दिल्ली वासियों पर इस गारंटी कार्ड का क्या असर होता है


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।