26 जनवरी, 2020 को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 600 से अधिक स्‍कूली बच्‍चे लेंगे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में भाग



26 जनवरी, 2020 को राजपथ पर आयोजित की जाने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में 600 से अधिक स्‍कूली बच्‍चे भाग लेंगे। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय तथा दिल्‍ली की एनसीटी सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 636 बच्‍चों का चयन किया है।


इनमें 474 लड़िकयां और 162 लड़कें हैं। ये बच्‍चे अरिवंद गुप्‍ता डीएवी सेंटीनरी पब्लिक स्‍कूल मॉडल टाउन, दिल्‍ली; विनय नगर बंगाली सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, सरोजनी नगर दिल्‍ली; सर्वोदय कन्‍या विद्यालय बी ब्‍लाक, जनकपुरी नई दिल्‍ली तथा पश्चिमी क्षेत्र सांस्‍कृतिक केन्‍द्र उदयपुर से चुने गए हैं। ये बच्‍चे म्‍हारो रंग-रंगीलो राजस्‍थान विषय पर अपनी प्रस्‍तुति देंगे। पश्चिमी क्षेत्र सांस्‍कृतिक केन्‍द्र उदयपुर परेड के दौरान गुजरात का लोक नृत्‍य गरबा प्रस्‍तुत करेगा।


गणतंत्र दिवस परेड में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने प्रेस से मुलाकात के दौरान कहा कि वे गर्व की भावना से अभिभूत हैं,  क्‍योंकि राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय अतिथियों के सामने उन्‍हें अपनी प्रतिभा और योग्‍यता दिखाने का अवसर मिला है।



Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड