सात सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया, आज है दोनों का जन्मदिन

देवर (1966)] अनुपमा (1966)] मेरे हमदम मेरे दोस्त (1968)] सत्यकाम (1969)] माकेन (1969)] चुपके चुपके (1975)  जैसी फिल्मों ने अपने जमाने में बड़ी धूम मचाई, और आज भी इन फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। आज इन खूबसूरत फिल्मों के नायक एवं नायिका का जन्मदिन है।


नायक धर्मेंन्द्र का जन्म  8 दिसम्बर 1935 को लुधियाना जिला के अन्तर्गत साहनेवाल में हुआ। धर्मेन्द्र सिंह देओल अभिनय प्रतिभा के धनी अभिनेता हैं। 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय के शुरूआत कर तीन दशकों तक फिल्मों में छाये रहे। धर्मेन्द्र की पहली शादी प्रकाश कौर से 19 वर्ष की उम्र में 1954 में हुई। फिर हेमा मालिनी से शादी कर धर्मेन्द्र ने इस्लाम अपना लिया।


8 दिसंबर को ही हिन्दी और बांगला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेत्री शार्मिला टैगोर का कानपुर में जन्म हुआ। बेगम आयशा सुल्ताना खान के नाम से जाने जाने वाली शर्मिला ने 1959 में बांगला फिल्म अपुर संसार से अपना केरियर शुरू किया और 1964 में कश्मीर की कली से हिन्दी फिल्मों में कदम रखा। शर्मिला टगौर ने 27 दिसंबर 1969 ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी कर इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर बेगम आयशा सुल्ताना खान रख लिया।


इन दोनों का जन्मदिन 8 दिसम्बर है और इन्होंने शादी के बाद इस्लाम धर्म अपनाया। पाठक मंच के साप्ताहिक नि:शुल्क कार्यक्रम इंद्रधनुष की 695वीं कड़ी में यह जानकारी दी गई।


 


 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।