जीवन की जटिलता


तड़पन है, छटपटाहट है,


धूप-छाँह की तरह क्षण-क्षण,


वेष बदलती है,


अचेतन मन में।


अँधेरी गहरी सुरंगें, घाटियों,


नाटकीय ढ़ंग से जुड़ी है।


रहस्यमयी लोक में,


अँधेरे में सीढ़ियाँ हैं,


अथाह काला जल है।


निचली सीढ़ी पानी में डूबी है,


मस्तिष्क अबूझ लगता है।


नई रंगों और नई रसों की


खोज में, यह सोचकर,


कोशिश करती कई,


कि कोशिश करने वालों की,


कभी हार नहीं होती


बेचैन मन जीवन की


जटिलता रूपी कुएँ में समाता गया,


समाता गया !


 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।