बिहार में निवेश करें, सरकार हर संभव मदद करने को तैयार-उद्योग मंत्री, बिहार


बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने उद्योगपतियों से बिहार में उद्योग लगाने का आह्वान किया है। श्याम रजक ने पुणे में आयोजित इन्वेस्टर रोड मैप में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में उद्योगपतियों को राज्य में आकर उद्योग लगाना चाहिए।

राज्य की कानून व्यवस्था की हालत पर बोलते हुए श्याम रजक ने कहा कि पहले के बिहार और आज के बिहार में बहुत अंतर है। आज क्राइम के मामले में बिहार के आंकड़े दूसरे राज्यों से बहुत कम हैं। श्याम रजक ने कहा कि बिहार में बजली का भी कोई संकट नहीं है।

गांव-गांव तक पक्की सड़क बन गयी है। ऐसे में लोगों को पुरानी विचारधारा से निकलकर नए बिहार को देखने की जरुरत है। आज बिहार में संपदा और संभावनाओं का अपार भंडार है। बिहार सरकार हर क्षेत्र में रोजगार के लिए सभी के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सूबे में रोजगार की संभावनाएं बढ़ने के चलते ही आज राज्य से पलायन कम हुआ है।

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि राज्य की औद्योगिक नीति देश की बेहतर औद्योगिक नीति है। आप बिहार में निवेश करें, बिहार सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है। इस दौरान मंत्री के साथ निवेश आयुक्त आरएस श्रीवास्तव, तकनीकी निदेशक उद्योग रविंद्र प्रमंत्री श्याम रजक बोलेसाद सहित महाराष्ट्र के उद्योगपति व निवेशक मौजूद थे।

बिहार में निवेश करने की सलाह देने के लिए पांच दिवसीय अंतरराज्यीय विभागीय दौरे के तीसरे दिन शनिवार 7 दिसम्बर को उद्योग मंत्री श्याम रजक आज महाराष्ट्र के पुणे पहुंचे। यहां उन्होंने पुणे के विभिन्न व्यवसायी और निवेशकों के साथ मीटिंग की। तथा पुणे के होटल कौनराड में आयोजित इन्वेस्टर रोड मैप कार्यक्रम में बिहार में उद्योगों के विकास और यहां मौजूद संभावनाओं के संबंध में चर्चा की।

 

Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।