विभिन्न विभूतियों को मिले इंडिया एनर्जी टेलेंट अवॉर्ड-2019
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्पीड मीडिया एंटरटेनमेंट संस्था ने इंडिया एनर्जी टेलेंट अवॉर्ड-2019 का आयोजन कर अलग लग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। यह आयोजन दिल्ली के वाइडब्ल्यूसीए ऑडिटोरिम में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले मौजूद रहे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री के साथ भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बंग्लादेश जैसे देशों के कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
टेलेंट अवार्ड कई श्रेणियों में दिये गये। मीडिया क्षेत्र भी उनमें से एक रहा। संस्था की चेयरपर्सन प्रिया मारगति ने इस मौके पर कहा कि "अवार्ड देने का मतलब उत्कृष्ट कार्य करने वालों का केवल हौसला बढ़ाना होता है। जो लीक से हटकर कार्य करते हैं, वो विषम परिस्थितियों का सामना करते हैं, लेकिन अपने लक्ष्य से नहीं भटकते। संस्था ऐसे लोगों को अवार्ड देकर गौरवान्वित महसूस करती है।"
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में देश विदेश से आये 75 प्रतिभागियों को 25 श्रेणियों में अवार्ड दिये गये।