पत्रकारों के हक को लेकर चाईबासा में दिसंबर माह में होगी संगोष्ठी
पश्चिमी सिंहभूम के पत्रकारों की बैठक स्थानीय कैफेटेरिया परिसर में शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कहा गया कि दिसंबर माह में चाईबासा में पत्रकारों की वर्तमान परिस्थिति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस संगोष्ठी में रांची धनबाद एवं अन्य जिलों एवं बिहार (पटना) के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उक्त संगोष्ठी में पत्रकारों के हक अधिकारों को लेकर भी विभिन्न बिंदुओं पर बातें रखी जाएंगी। वहीं संगोष्ठी में मुख्य रूप से प्रमंडलीय आयुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के अलावा उद्योगपति व समाजसेवियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि जल्द ही आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार सिन्हा, रमेश दास, संतोष वर्मा, राजाराम गुप्ता, मो.तकी, मो. ग़ालिब के साथ-साथ पवन कुमार, अजित कुमार, एल कुमार कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता शरण कुमार पान आदि मौजूद रहे।