नवम्बर के अंतिम सप्ताह से दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों में शुरू हो जायेगी रजिस्ट्री-मनोज तिवारी

 

दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष  मनोज तिवारी, सांसद  रमेश बिधूड़ी और हंसराज हंस ने अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुये कहा कि नवम्बर के आखिरी सप्ताह में इन कालोनियों की रजिस्ट्री का काम शुरू हो जायेगा।

 मनोज तिवारी ने कहा कि  दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों को उनका हक केन्द्र की मोदी सरकार ने दिया है। अब अनधिकृत कालोनियों मेें विकास के सभी काम डीडीए द्वारा किये जायेंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों के नियमितिकरण के संदर्भ में हर शंका को समाप्त करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लाकर केन्द्र सरकार विशेष कानून बनाने जा रही है।

जिसके बाद अनधिकृत कालोनियों को लेकर उठाई जा रही भ्रांतियां समाप्त हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि पावर आफ अटार्नी के आधार पर अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले हर व्यक्ति के फ्लोर की रजिस्ट्री की जायेगी। 

इस मौके पर सांसद  रमेश बिधूड़ी ने कहा कि पिछले 20 सालों से अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को गुमराह करके उनका राजनीतिक फायदा लिया जाता रहा है और अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे।

लेकिन प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने सभी बाधाओं पर विराम लगाते हुये अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को उनका हक दे दिया है। इससे देहात में रहने वाले लोगों को भी फायदा मिला है क्योंकि गांवों की जमीनों पर बनने वाले भवनों को लेकर मुकदमे चल रहे थे जो अब समाप्त हो जायेंगे।

 

 

 

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड