डायबिटीज को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ अस्पतालों और मुहल्ला क्लीनिक में दिल्ली सरकार ने किया मुफ्त इलाजः सत्येंद्र जैन

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एसोचेम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि "मधुमेह(डायबिटीज) से जुड़े कारण, लक्षण एवं इसके इलाज को लेकर जागरूकता को बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि इसकी रोकथाम के लिये ज्ञान महत्वपूर्ण है।


जागरूकता के अलावा दिल्ली सरकार अस्पतालों, मुहल्ला क्लीनिक में मधुमेह की जागरूकता बढ़ाने के अलावा, अस्पतालों और मुहल्ला क्लीनिकों में मधुमेह से पीड़ित रोगियों का इलाज भी मुफ्त में किया जा रहा है।"


जीवनशैली में बदलाव, जैसे- स्वास्थवर्धक आहार लेना, शारीरिक गतिविधि में लिप्त होना, लम्बे समय तक टीवी कम्प्युटर पर नहीं बैठने की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि एक मिथक फैलाया जा रहा है कि मधुमेह लाइलाज बीमारी है जो पूरी तरह से असत्य है और लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है कि अगर वे अपनी जीवनशैली को बदल दें और स्वस्थ भोजन का विकल्प बना लें तो इसे ठीक किया जा सकता है।


उन्होंने यह भी कहा कि मधुमेह एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है जो भारत में तेजी से महामारी के अनुपात में बढ़ रही है, क्योंकि हम में से कई तनावग्रस्त और चिंतित रहते हैं। हम खाने की खराब आदतों के साथ एक गतिहीन और निष्क्रिय जीवन जीते हैं।


"अगर हम मधुमेह को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हुए निश्चित रूप से,  यह काम करने वालों की उत्पादकता को कम करेगा। इसलिये अगर इसके शुरूआती दौर में ही  जागरूक हो जाएं तो मधुमेह को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा।"


 


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड