ऐसे देखें बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर
कैरियर बनाने में अगर विभिन्न अवसरों की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिये बैंकिंग क्षेत्र में हैं, बड़े अवसर। इसके लिये जरूरी है कि एक बार उन पैमानों पर खुद को तौल कर देखें, कि क्या आप इस क्षेत्र के लिये सही हैं। सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि यह कैरियर हर किसी के लिये खला है। जो लोग सीखने और काम करने में रूचि रखते हैं, वित्तीय संस्थान उनका चयन कर प्रशिक्षित करते हैं। इसमें सफलता के लिये आपकी योग्यता और रवैया आवश्यक है। अगर आप काम में जल्दी-जल्दी प्रमोशन चाहते है, चुनौतियों पर खरे उतरते हैं, और अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिये तैयार हैं तो बैंकिग क्षेत्र आपका स्वागत करता है।
इसमें आमतौर पर बैंक में कर्मचारी पूरी तरह संगठित एवं कम्प्युटर में अच्छी तरह प्रशिक्षित होते हैं। वे लोगों से संवाद में कुशल होने के साथ सेवा उन्मुख होते हैं। वित्तीय संस्थान को उन लोगों की तलाश होती है, जो ईमानदार और भरोसेमंद होने के साथ अच्छी तरह संख्याओं को संतुलित कर गणना करने में कुशल होते हैं।
अगर आप बैंकिग सेवा में जाना चाहते हैं, तो इसमें सफलता पाने के लिये सबसे जरूरी है कि लोगों के साथ काम करने का भरपूर मजा लें। उन्हें हर प्रकार की वित्तीय स्थिति में लोगों से निपटने का आनंद लेने का गुर पता होना चाहिये।
बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश स्तर के पदों के लिये आवेदक को कम से कम हाई स्कूल डिप्लोमा या जनरल इक्वीवेलेंसी डिप्लोमा की जरूरत होती है। इसी तरह अकाउंटिंग, फाइनांस, बिजनेस, संचार, अर्थशास्त्र, कम्प्युटर साइंस या मार्केटिंग में डिग्री कोर्स की आवश्यकता उच्च पदों के लिये होती है, बल्कि बैंक में जॉब के दौरान प्रमोशन में भी मदद मिलती है।
बैंक कई तरह के कार्य की जिम्मेदारी देने के साथ कैरियर बनाने के तमाम अवसर प्रदान करता है। ज्यादातर बैंक अपने कर्मचारियों के लिये शानदार सुविधाएं मुहैया करता है, जिनमें मेडिकल इंश्योरेंस, दिव्यांग इंश्योरेंस, वेकेशन, बीमारी के लिये छुट्टी एवं सेवा निवृत्ति के विकल्प सहित उत्कृष्ट लाभ प्रदान करते हैं। बैंकिंग फर्म उच्चतम रेगुलेटरी के तहत वित्तीय कार्यों के लिये कार्यस्थल पर सुरक्षित, सुखद एवं पुरस्कृत माहौल प्रदान करते हैं। यह कैरियर स्थिरता देता है।
बदलते दौर में जब ई-कॉमर्स एवं ऑनलाईन बैंकिंग में कुशल व्यक्ति की मांग बहुत बढ़ने लगी है, तब तकनीकी रूप से जानकार व्यक्ति की बहुत अधिक मांग होगी। आपकी सफलता, बैंक के प्रति अपनी वचनबद्धता, ज्ञान और कौशल के विकास के लिए आपकी योग्यता, आपके सकारात्मक दृष्टिकोण और दूसरों के साथ अच्छी तरह से काम करने की क्षमता पर निर्भर करती है।