ऑस्ट्रेलिया ने जीता चौथा टेस्ट और रिटेन किया एशेज


रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एशेज टेस्ट में 185 रनों से इंग्लैंड को शिकस्त दी। इसी के साथ उसने एशेज को भी रिटेन कर लिया। आखिरी बार इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिआ ने एशेज 2001 में रिटेन किया था।


ओल्ड ट्राफ्फोर्ड में खेले गए इस टेस्ट में सबसे निर्णायक रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, जिन्होंने पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 82 रन बनाये। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुक्सान पर 497 रन बनाये जिसमे स्मिथ ने 211 और लाबुषाङ्गे ने 67 रनों की पारी खेली।


कप्तान पेन (58) और स्टार्क (54) ने भी अपना अहम योगदान दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड 301 पर ढेर हो गयी। उसकी तरफ से रोरी बर्न्स ने 81 और कप्तान रुट ने 71 रन बनाये। इस पारी में हेज़लवुड ने 4 और स्टार्क और कम्मिंस ने 3-3 विकेट झटके।


दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 196 रनों की लीड लेने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने सामने 383 रनों का लक्ष्य रख दिया।


इस पारी में स्मिथ ने 82 रन बनाये और आर्चर ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में इंग्लैंड मात्र 197 रन पर ढेर हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच जीत, एशेज को भी रिटेन कर लिया। 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।