मिट्टी के बर्तनों की कलाकृतियां ऐसी, कि मुंह से निकल ही जाता है, वाह क्या बात है!


विकास के दौर में जहाँ एक ओर नये अविष्कारों के साथ लोगों ने रहना शुरू कर दिया, वहीं छत्तीसगढ़ में अभी भी लोग पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का देनिक जीवन में उपयोग कर रहे हे। छत्तीसगढ़ में टेराकोटा वस्तुओं का उपयोग करने का प्राचीन इतिहास है।


खुदाई के दौरान यह पाया गया कि हड़प्पा युग में छत्तीसगढ़ में लोग टेराकोटा की दीवारों और टाइलों का उपयोग करके घर बनाते थे। टेराकोटा मिट्टी के बर्तन छत्तीसगढ़ में आदिवासी जीवन के रीति रिवाजों और उनकी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।


   पर्यावरण प्रेमियों, जानकारों के अलावा अब तो विज्ञान भी मानता है कि मिश्रित धातु या प्लास्टिक के बर्तनों में भोजन, पानी ग्रहण करना बीमारियों को जन्म देने वाला है। जबकि टेराकोटा बर्तनों की खासियत है कि इन्हें नियमित उपयोग के साथ धोया जा सकेगा। ताकि इनका बार-बार उपयोग किया जा सके।



बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि जेसे कारकों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया है। यही वजह है कि इन दिनों दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ के शबरी एम्पोरियम में चल रही प्रदर्शनी में उपलब्ध टेराकोटा के बरतनों के प्रति दिल्ली वासियों में भी काफ़ी उत्साह है।


इस प्रदर्शनी में आये एक खरीददार ने कहा कि "मिट्टी के बर्तन हमेशा मुझे आकर्षित करते थे लेकिन पहले मैं खरीदने में संकोच कर रहा था क्योंकि इसमें कुछ अशुद्धियां हो सकती हैं। मुझे खुशी है कि अब मैं इन वस्तुओं को खरीद सकता हूं क्योंकि छत्तीसगढ़ के  टेराकोटा के उत्पाद  प्रमाणित राज्य बोर्ड के माध्यम से आते है।"


 इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के स्टॉल की बात करें तो यहां छत्तीसगढ़ के कुम्हारों द्वारा तैयार किए गए माटी के बर्तनों को रखा गया है। मिट्टी के बर्तनों की ऐसी कलाकृतियां हैं कि देखने वालों के मुंह से निकल ही जाता है, वाह क्या बात है! यहां मिट्टी का गिलास, कटोरी, मिट्टी का चम्मच, मिट्टी की थाली सहित अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड