एनसीईआरटी विश्‍व में एक विशिष्‍ट शैक्षिक और अनुसंधान संस्‍थान


“एनसीईआरटी विश्‍व में एक विशिष्‍ट शैक्षिक और अनुसंधान संस्‍थान है। यह संस्‍थान पाठ्यक्रम तथा शिक्षण सामग्री स्‍कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए तैयार करता है। भारतीय शिक्षा प्रणाली में 26 करोड़  विद्यार्थी, 90 लाख शिक्षक और 15 लाख विद्यालय हैं। एनसीईआरटीइस विशाल प्रणाली की आवश्‍यकताओं को नवाचारी पाठ्यक्रम सामग्री तथा शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रमों से पूरी करता है।“  नई दिल्‍ली  में एनसीईआरटी के 59वें स्‍थापना दिवस समारोह में शामिल केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस अवसर पर एनसीईआरटी के सभागार की आधाशिला भी रखते हुए यह बात कही।


 मानव संसाधन विकास मंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की कि दो वर्ष के बाद हम नये सभागार में एनसीईआरटी का 61वां स्‍थापना दिवस समारोह मनाएंगे। उन्‍होंने कहा कि हमें विद्यार्थियों में अनुसंधान आधारित शिक्षा के लिए रूचि विकसित करनी होगी। हमें रोजगार आधारित अनुसंधानमुखी तकनीकी और पेशेवर शिक्षा पर फोकस करने की आवश्‍यकता है।


परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्‍होंने निष्‍ठा कार्यक्रम के अंतर्गत 42 लाख शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने की सराहना की। इस अवसर पर उन्‍होंने पु‍स्‍तकों का विमोचन करते हुए 'वीरगाथा' 'मजेदार है गणित' तथा स्‍पर्शनीय पुस्‍तक'टीचिंग लर्निंग ऑफ इकोनॉमिक्स' के लिए एनसीईआरटी की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि हमारे सैनिकों की शौर्य गाथा प्रत्‍येक बच्‍चे तक पहुंचनी चाहिए, ताकि उनमें देशभक्ति का भाव विकसित हो।


 उन्‍होंने बच्‍चों के लिए गणित को रूचिकर बनाने के लिए 'मजेदार है गणित' की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि स्‍पर्शनीय पुस्‍तक'टीचिंग लर्निंग ऑफ इकोनॉमिक्स' दिव्‍यांग विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा। उन्‍होंने स्‍वयं तथा स्वयंप्रभा जैसे कार्यक्रमों के माध्‍यम से शिक्षा के डिजिटीकरण के कार्य को आगे ले जाने के लिए एनसीईआरटी को प्रोत्‍साहित किया।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड