दिल्ली में चुनावी धमक के बीच तैयारी में जुटी पार्टियां


देश में हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव सामने है, तो राजधानी में भी चुनाव दिल्ली दूर नहीं है। इसकी धमक भी अब सुनाई देने लगी है। बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है तो वहीं आज दिल्ली में सरकार चला रही आप ने भी चुनाव प्रभारी चुन लिया।


इस संबंध में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की गुरुवार को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह चुनाव प्रभारी होंगे। पीएसी ने यह भी निर्णय लिया है कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार निदेशक होंगे। 


आम आदमी पार्टी का मानना है कि जल्द ही झारखंड के साथ-साथ दिल्ली चुनावों की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। आप दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी चुनी हुई सरकार के ऐतिहासिक प्रदर्शन के आधार पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी मानती है कि दिल्ली सरकार का हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने का निर्णय, दिल्ली में सीसीटीवी लगाने की योजना, हर घर को प्रति माह 20 हजार लीटर पानी मुफ्त, मोहल्ला क्लीनिक आदि ने राष्ट्रीय राजधानी का चेहरा बदल दिया है। पार्टी के वॉलंटियर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी के क्षेत्रों में हुए काम को हर घर तक पहुंचाएंगे।


गौरतलब है कि संजय सिंह राज्यसभा के सदस्य हैं, साथ ही पार्टी के स्थापना से PAC के सदस्य भी रहे हैं। पंकज गुप्ता पार्टी के स्थापना से राष्ट्रीय सचिव रहे हैं। वह 2019 में चांदनी चौक से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने 2015 के प्रदर्शन को दोहराने के लिए फिर से आश्वस्त नजर आ रही है। 


मुख्यमंत्री केजरीवाल का 5 साल का कार्यकाल फरवरी 2020 के शुरूआत में पूरा हो रहा है, उससे पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव का एलान हो सकता है, इसमें अभी कुछ ही महीने बचे हैं। जिसे देखते हुए दिल्ली में चुनावी माहौल बनना शुरू हो चुका है। 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।