44वें टोरंटो अंतर्राष्‍ट्रीय  फिल्‍म महोत्‍सव 2019 में भारत पवेलियन का हुआ उद्घाटन


कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विकास स्‍वरूप ने 44वें टोरंटो अंतर्राष्‍ट्रीय  फिल्‍म महोत्‍सव (टीआईएफएफ) 2019 में भारत पवेलियन का उद्घाटन किया गया, जिससे विदेशी बाजारों में भारतीय सिनेमा को दर्शाने के लिए एक मंच मिलने के साथ-साथ व्‍यापार के नये अवसर भी मिलेंगे। इस वर्ष गोवा में आयोजित भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव(आईएफएफआई) का स्‍वर्ण जयंती आयोजन इस उद्घाटन की मुख्‍य विशेषताओं में शामिल है।


इस अवसर पर विकास स्‍वरूप ने कहा, 'भारतीय फिल्‍मों ने फिल्‍म के निर्माण में विश्‍व भर में एक नया मापदंड कायम किया है। आज प्रत्‍येक फिल्‍म महोत्‍सव भारत के सॉफ्ट पावर की व्‍यापक संभावना को मान्‍यता देता है। टीआईएफएफ, 50वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2019 की वैश्विक पहुंच के लिए एक आदर्श मंच है।' 


भारत पवेलियन के उद्घाटन समारोह में फिल्‍म निर्माण क्षेत्र और फिल्‍म महोत्‍सवों से जुड़े लगभग 60 प्रख्‍यात हस्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्‍न विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें आईएफएफआई 2019 के स्‍वर्ण जयंती आयोजन में भागीदारी और महोत्‍सव के दौरान प्रोग्रामिंग की प्रकृति के बारे में विवरण शामिल हैं। हितधारकों को भारत में फिल्‍म निर्माण के लिए एक ही स्‍थान पर सभी प्रकार की स्‍वीकृतियों के बारे में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया।  


    गौरतलब है कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)के सहयोग से भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 5-15 सितंबर, 2019 के बीच कनाडा के टोरंटो में टोरंटो अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में अपनी भागीदारी कर रहा है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में फिल्‍म महोत्‍सव निदेशालय के अपर महा निदेशक चैतन्‍य प्रसाद और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की उप सचिव (फिल्‍म) धनप्रीत कौर शामिल हैं। 


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड