29 सितंबर से शुरू होंगे शरद नवरात्र और 8  अक्टूबर को  मनाई जाएगी  विजयादशमी


इस वर्ष 29 सितंबर से शुरू होंने शरद नवरात्र और 8  अक्टूबर को  विजयादशमी  मनाई जाएगी। इस बारे में राजधानी के कनाट प्लेस स्थित पिपलेश्वरी काली मंदिर के पुजारी संतोष महाराज एवं दीक्षित महाराज ने बताया कि शरद नवरात्र नौ दिनों तक चलता हैं । इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों को पूजा जाता है ।यह नौ रूप हैं: – शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, देवी कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धिदात्री ।


उन्होंने  बताया कि नवरात्र के दौरान देवी दुर्गा के भक्त पूरे रीति-रिवाज के साथ उपवास करते हैं । यह  पर्व देवी दुर्गा के 9 अवतारों को समर्पित हैं । श्रद्धालु इन दिनों दुर्गा और शक्ति के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं । नवदुर्गा के विभिन्न रूपों को प्रसन्न करने के लिए खास तरह से पूजा की जाती है । लोगों के लिए नवरात्र का बहुत महत्व हैं ।


पंडितों के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि इस दौरान देवी दुर्गा अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए स्वर्ग से आती हैं ।यहां देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है । नवरात्र के हर दिन एक अलग भोग या प्रसाद बनाया जाता है ,ताकि मां दुर्गे का आशीर्वाद उन्हें मिल सके।


मान्यता यह भी है ,कि नवरात्र में मां दुर्गा धरती पर आती हैं । धरती को मां दुर्गा का मायका माना जाता है ।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड