अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत एक बहुत शक्तिशाली देश के रूप मे उभरा है- रूबी फोगाट यादव


मिसेज यूनिवर्स 2015 (पश्चिम एशिया), मिसेज इंडिया क्वीन 2013 और भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारी समिति सदस्य रूबी फोगाट यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह  के नेतृत्व में  जब से कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 A हटाया है, तभी से पाकिस्तान बहुत घबराया हुआ है और अब जबकि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी न्यूक्लियर बम की पॉलसी 'नो फ़र्स्ट यूज़' में बदलाव की बात कही है तब से पाकिस्तान बहुत अधिक बौखला गया है।


पाकिस्तान ये अच्छी तरह जानता है कि अगर भारत पर परमाणु हमला होता है तो उस हमले को विफल करने के पुख़्ता इंतज़ाम भारत के पास हैं। क्योंकि भारत के पास ऐसा सुरक्षा कवच है जो देश की अस्मिता, देश की शान समझे जाने वाले


शहरों को साल के 365 दिन और 24 घंटे सुरक्षा देता है। भारत में ऐसा एडवांसड एयर डिफेंस सिस्टम हैं, जो भारत की ओर बढ़ती हुई किसी भी न्यूक्लियर मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त करने में सक्षम है। भारत में ऐसी 'एयर डिफेंस शील्ड' है जो दुनिया के चुनिंदा, महत्वपूर्ण व बड़े शहर जैसे वाशिंगटन DC, मॉस्को को सुरक्षा कवच देती है।


भारत की “एयर डिफेंस शील्ड” आज भारत के DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन) ने बेहतरीन टू टियर मल्टी लेयरड 'एयर डिफेंस शील्ड' विकसित कर ली है। जो भारतीय वायुसीमा ही नहीं बल्कि हमारी वायुसीमा के ऊपर वायु मंडल के पार ऐग्ज़ो एेटमोसफ़ीयर में भी दुश्मन की न्यूक्लियर मिसाइल, फाइटर जेट्स, हाईजैक प्लेंस, हेलीकॉप्टर्स, ड्रोनस आदि सभी को एक ही झटके में ध्वस्त कर सकती है।


भारत के डिफ़ेंस के पास एक ऐसा NASAMS- 2 प्रोग्राम 'नैशनल एडवांस सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम - 2' है जो भारत के शहरों को अभेद सुरक्षा कवच प्रदान करता है। आज बौखलाया हुआ पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बार बार कश्मीर मुद्दे को उठा रहा है कभी संयुक्त राष्ट्र के पास जा रहा है, कभी अमरीका के पास समर्थन के लिए जा रहा है लेकिन पाकिस्तान को हर तरफ़ से मुँह की खानी पड़ रही है।


रूस, अमेरिका, फ़्रान्स, ब्रिटेन और साउथ एशिया के देशों का भी यही कहना है कि यह भारत और पाकिस्तान का आंतरिक मामला है और इसलिए आज नरेंद्र मोदी जी की भारत देश की विदेश नीतियों के साथ दूसरे देश भारत के पक्ष में खड़े हैं और कोई भी पाकिस्तान के साथ नहीं खड़ा होना चाहता। अंतरराष्ट्रीय पटल पर सभी ने पाकिस्तान को अलग थलग खड़ा कर दिया है।


पाकिस्तान को जो उम्मीद थी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वो पाकिस्तान को नहीं मिल पाई इसलिए पाकिस्तान के हालात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बद से बदतर होते जा रहे हैं। सऊदी अरब, UAE जैसे देश जिन्होंने पाकिस्तान को 6 -6 बिलियन डॉलर की ऐड दी, जिसकी वजह से पाकिस्तान आज सर्वाइव कर पा रहा है वरना फॉरेन एक्सचेंजजिज़ तो पाकिस्तान का बिलकुल ही ख़त्म हो गया था। ऐसे सऊदी अरब और UAE जैसे देशों ने भी कश्मीर मामले पर पाकिस्तान को समर्थन नहीं किया। यह हमारी विदेश नीती की जीत हैं। 


 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।