19वें बिहार राज्य शतरंज एवं कैरम चैंपियनशिप ऑफ दी डेफ का आयोजन


 

आज बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद्, पटना की ओर से 19वें बिहार राज्य शतरंज एवं कैरम चैंपियनशिप ऑफ दी डेफ का आयोजन बिहार के उद्योग मंत्री व जद(यू०) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के पटना स्थित सरकारी आवास पर किया गया।

श्याम रजक मूक-बधिरों की इस संस्था से काफी वर्षों से जुड़े हुए हैं और इनके लिए हर संभव सहयोग करते हैं।

 

श्याम रजक ने कहा कि इन बच्चों को इस तरह खेलते देख मेरी भी बचपन की यादें ताजा हो गयी।  हर साल मूक बधिरों की इस संस्था द्वारा हमारे आवास पर राज्य स्तरीय शतरंज एवं कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। जिसमें राज्य भर के विभिन्न मूक-बधिर बच्चे-बच्चियाँ  आती हैं और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते थे।

 उन्होंने कहा कि इन बच्चों के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नही होती, बल्कि एकाग्रता और संयम किसी सामान्य व्यक्ति से कई गुना अधिक होती है। ये पढ़ाई के साथ खेल में भी बहुत आगे बढ़े। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। 

 

आज 11 अगस्त को इस चैंपियनशिप की शरुआत हुई है, जिसका फाइनल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेला जाएगा और मंत्री श्याम रजक द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस दौरान मूक-बधिर खिलाड़ियों के बीच खासा उत्साह देखा गया। 

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड