स्टोक्स के बदौलत इंग्लैंड ने जीत के साथ किया विश्वकप का आगाज़


विश्वकप 2019 जीतने के लिए हॉट फेवरिट्स मानी जा रही इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में यह बता दिया कि  ऐसा क्यों कहा जा रहा है। विश्वकप के पहले ही मैच में उन्होंने विश्वकप के एक और फेवरेट साउथ अफ्रीका को 104 रनों से ध्वस्त कर दिया। इस जीत के नायक रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। उन्होंने अपने बल्ले से पहले 89 बहुमूल्य रन बनाये फिर फील्डिंग में एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा और एक रन आउट भी किया। उन्होंने गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान देते हुए 1 विकेट भी चटकाया। इंग्लैंड के लिए उनका फॉर्म में आना बहुत अच्छी खबर हैं क्योंकि कुछ ही समय पहले ख़त्म हुए आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा था।


इस मैच से पहले टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने फील्डिंग चुनी और पहले ही ओवर में उन्होंने एक अलग निर्णय लिया और गेंद दे दी इन फॉर्म इमरान ताहिर को जिन्होंने अपने कप्तान के फैसले पर खड़ा उतारकर इन फॉर्म जॉनी बेयरस्टो को 0 पर आउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका था क्योंकि उनका फॉर्म बहुत ही अच्छा चल रहा था। खैर इस झटके के बाद जैसन रॉय और जो रुट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतक जड़ें। फिर दो ओवरों के अंतराल में दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपना विकेट गवाँ दिया। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला। मॉर्गन ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 57 रन बनाये लेकिन वह भी इमरान ताहिर का शिकार हो गए।  इसके बाद बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके लेकिन स्टोक्स आखिर तक डटे रहे और टीम का स्कोर 311 तक पहुँचाया।


इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी देख कर कभी ऐसा लगा ही नहीं की वह यह टारगेट चेस कर पायेगी। अफ्रीकी बल्लेबाज़ों में सिर्फ क्विंटन डि कॉक (68) और वैन डर डसन (50) ही कुछ फॉर्म में दिखे बाकी कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके और उन सबका मुँह बंद कर दिया जो उनके सिलेक्शन को लेकर नाराज़ थे। 


आज होंगे वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान आमने - सामने


विश्वकप 2019 के दूसरे मुक़ाबले में वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान की टीमें होगी आमने - सामने। वेस्ट इंडीज की तरफ से आज दिखेंगे क्रिस गेल, शाई होप, आंद्रे रसल और शिमरॉन हटम्येर  जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ वहीँ पाकिस्तान के पास भी होगी एक डीप बैटिंग लाइन उप। वेस्ट इंडीज ने अपना वार्म अप मैच जहाँ न्यूज़ीलैण्ड से 91 रनों से जीता था वहीँ पाकिस्तान को अपने वार्म अप मैच में अफ़ग़ानिस्तान से 3 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। 


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।