सिल्चर लोकसभा सीट से जीत के लिये आश्वस्त हैं बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजदीप रॉय
अब जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में काफी कम समय बचा है तो विभिन्न प्रत्याशी जहाँ परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सिल्चर से बीजेपी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उनके चेहरे पर बिखरी मुस्कुराहट यह जाहिर कर रही है कि उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। एक खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया “ मैं अभी बहुत आशावान, आत्मविश्वासी और उम्मीदों से भरा हूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने बहुत बदलाव देखा है। पूरे देश की प्रगति और विकास प्रधानमंत्री का मुख्य उद्येश्य है।
डॉ. रॉय ने कहा, 'सरकार चलाने का उनका स्पष्ट, दृढ और प्रो-एक्टिव तरीका है, जो नरेन्द्र मोदी को लाखों में एक बनाते है। सिल्चर के लोग और पूरे देश के लोगों को उनमें विश्वास है। विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रमों द्वारा देश के लोगों को सीधा फायदा पहोंचाने के उनके लक्ष्य की वजह से आज वो देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री है। भारतकी लोकशाही में यह पहली बार है कि जो देश के सबसे गरीब लोगों का हक है वो देश के सबसे गरीब लोगों को ही मिल रहा है।'
देशके भूतपूर्व प्रधान मंत्री ने यह बात कही थी कि सरकार द्वारा खर्च किये गये हर एक रुपये का सिर्फ 15 पैसा उन लोगों को पहुँचता था जो इसके हकदार थे। “नरेन्द्र मोदीने इसे बदला। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जो भी अभिप्रेत लाभार्थी है उन्हें वो मिलना ही चाहिये जिसकी उन्हें ज़रूरत है या जिसके वो हकदार है।”
गौरतलब है कि डॉ. राजदीप रॉय प्रसिद्ध पूर्व एम.एल.ए बिमोलांग्शु रॉय के पुत्र है। वे आसाम स्टेट लेजिस्लेटिव एसेम्बलीमें 1996 से 2006 तक सिल्चर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। डॉ. रॉय ने बताया कि, 'मेरे पिताजी के गुज़र जाने के काफी समय बाद मैंने राजनीति में कदम रखा और आज मैं उनकी बहुत कमी महेसूस कर रहा हूँ। यह पार्टी औऱ उसके कार्यकर्ता मुझे हमेशा उनकी याद दिलाते हैं। मैं सिल्चर के लोगों को संदेश देना चाहता हूँ कि वे हमेशा पार्टी के काम करने के तरीके से सतर्क रहें। उनको अपनी समस्याएं और फरियाद लेकर आगे आना होगा। वे हमेशा पार्टी के साथ सहयोग करते रहे हैं। मुझे उनके आशीर्वाद, मार्गदर्शन, सहयोग, सलाह और सूचनाओं की बहुत ज़रूरत है।'