वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान


इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। इस स्क्वाड में ऋषभ पंत और अम्बाती रायुडू अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। दिनेश कार्तिक ने दूसरे विकेटकीपर की जगह की रेस में ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा। कार्तिक के ऊपर एमएसके प्रसाद ने यह कहा की, " दूसरा विकेटकीपर तभी खेलेगा अगर माही (महेंद्र सिंह धोनी) चोटिल हो जाये। हमने कार्तिक को उनके बड़े मैचों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए चुना है। नंबर चार पर बैटिंग के लिए कई नामों पर विचार हो रहा था लेकिन अंत में केएल राहुल, विजय शंकर और दिनेश कार्तिक ने इस पोजीशन के लिए जगह बनायीं। अब देखना यह होगा की क्या यह टीम वर्ल्ड कप घर ला पायेगी या नहीं। 


  


यह है भारतीय स्क्वाड -


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।  


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।