हिन्दी नई चाल में ढली


 कंगन चूड़ी, साड़ी उतार,


ओढ़ चली स्टॉल संवार,


दिखती थी कैसे गुलाब की कली,


देखो हिन्दी नई चाल में ढली।


नई उमंगों से खोल श्वास द्वार,


अंग्रेजी को अपनाकर दिया विस्तार ।


हिन्दी को Hindi लिख मनचली,


देखो हिन्दी नई चाल में ढली।


Main tumse karti hun pyar,


हिन्दी का यह अवतार, बेकरार।


एक बहव्यात्मक मुस्कान ले छली,


देखो हिन्दी नई चाल में ढली।


मृगनयनी जैसे नयन से मारती थी बाण,


जब कवियों के लेखन से चलती थी कटार।


आज वह हम सबको नई दिशा दे चली,


देखो हिन्दी नई चाल में ढली।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड