चैंपियंस लीग : स्पर्स , लिवरपूल जीते , आज होंगे दो मुकाबले


कल हुए चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले के पहले लेग में टॉटेनहैम और लिवरपूल ने जीत का स्वाद चखा और मेनचेस्टर सिटी और पोर्टो को हार मिली। टॉटेनहैम ने मेनचेस्टर सिटी को अपने नए स्टेडियम में 1 - 0 से हराया। मैच का इकलौता गोल ह्युंग मिंग सन ने किया। लिवरपूल ने पोर्टो को अपने घर में 2 - 0 से हराया। लिवरपूल के लिए केइता और फिरमिनो ने एक - एक गोल किये। आज रात भी कमाल के मुक़ाबले होने वाले हैं।  एक जगह जहाँ रोनाल्डो की टीम जुवेंटस का सामना अजाक्स से होगा वहीँ मेसी की बार्सिलोना, मेनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ेगी। आईये इन मुक़ाबलों पर एक नज़र डालते हैं।  


1) अजाक्स विरुद्ध जुवेंटस



रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए इंजरी के चलते चार मैच मिस किये थे। लेकिन जुवेंटस के मैनेजर अल्लेग्री ने यह कहा है की रोनाल्डो इस मैच के लिए पक्का तैयार रहेंगे, उनका नाम स्क्वाड में भी दिया गया था। अजाक्स ने भी अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं रियल मेड्रिड को बहार करके कि वह पीछे नहीं हटने वाले हैं। यह मैच अजाक्स के होमेग्राउण्ड एम्स्टर्डम एरीना में होगा। 


2) मेनचेस्टर यूनाइटेड विरुद्ध बार्सिलोना 



ओले गनर सोल्स्कजर का मैनेजिंग करियर अब तक बिलकुल जबरदस्त रहा है लेकिन हाल ही में मेनचेस्टर का जहाज़ थोड़ा डगमगाया सा लग रहा है और बार्सिलोना के रूप में अब उनकी सबसे बड़ी परीक्षा सामने खड़ी है। यह देखना मज़ेदार रहेगा की मेनचेस्टर का डिफेन्स मेसी और सुआरेज़ की इन फॉर्म जोड़ी को कैसे रोकेगा। मेसी इस समय 8 गोल के साथ चैंपियंस लीग के टॉप स्कोरर हैं। 


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड