बार्सिलोना 26वीं बार बना ला लीगा चैंपियन
बार्सिलोना ने 26वीं बार ला लीगा अपने नाम किया। बार्सिलोना ने लीग के अपने 35वें मुक़ाबले में ही लेवांते को 1-0 से हरा खिताब अपने नाम कर लिया। बार्सिलोना के लिए विजय गोल टूर्नामेंट के हाईएस्ट गोलस्कोरर लियोनेल मेसी ने 62वें मिनट में किया। लीग में इस समय बार्सिलोना के तीन मुक़ाबले अभी और और बच रहे हैं और शायद अब क्योंकि वह खिताब जीत ही चुके हैं तो वह अब चैंपियंस लीग और कोपा डेल रे पर ज़्यादा ध्यान देंगे।
बार्सिलोना को ला लीगा जिताने में सबसे बड़ा हाथ लियोनेल मेसी का था। मेसी ने ला लीगा में अब तक 34 गोल और 13 असिस्ट्स दिए हैं जो की और किसी भी खिलाड़ी से ज़्यादा हैं। उनके जोड़ीदार लुइस सुआरेज़ ने भी 21 गोल किये हैं। बार्सिलोना इस समय ट्रेबल के बारे में सोच रही होगी क्योंकि वह ला लीगा तो जीत चुके हैं , कोपा डेल रे के फाइनल में हैं और चैंपियंस लीग के सेमीफइनल में हैं। यह कारनामा वह 2009 और 2015 में भी कर चुके हैं।