टी-सीरीज ने प्यूडीपाई को हराया


लम्बे समय से रेस चल रही है। बहुत ही लम्बे समय से प्यूडीपाई ने यूट्यूब पर राज किया है और उनके सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर्स रहे हैं पर पिछले कुछ महीनों से भारत के म्यूजिक लेबल  चैनल टी- सीरीज ने उन्हें परेशान करके रखा है। पिछले कुछ दिनों से तो दोनों 5-6  बार एक दुसरे से आगे आ चुके हैं। लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ और टी-सीरीज ने अब तक की सबसे लम्बी लीड ले ली। 


   


टी- सीरीज की स्थापना गुलशन कुमार ने की और वर्तमान में भूषण कुमार इसका संचालन कर रहे हैं। फ़िल्म निर्माण का कार्य इसने वर्ष २००१ में फ़िल्म तुम बिन से आरम्भ किया। इसके द्वारा जारी किया गया प्रथम गीत 1984 में लालू राम था जिसका संगीत रवीन्द्र जैन ने दिया था। बाद में इसने 2001  तक टी-सीरीज़ ब्राण्ड के अधीन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स गूड्स और ऑडियो-वीडियो सिस्टम का निर्माण भी किया। इसके बाद में इसने मोबाइल फ़ोन हैण्डसेट भी बाजार में उतारे।


फेलिक्स अरवि द उल्फ केजेलबर्ग ऑनलाइन जिसे प्यूडीपाई के रूप में जाना जाता है, एक स्वीडिश यूट्यूबर, , कॉमेडियन और वीडियो गेम प्लेयर-कमेंटेटर  हैं। केजेलबर्ग की सबसे प्रसिद्ध YouTube सामग्री में उनके लेट्स प्ले-स्टाइल वीडियो गेम कमेंटरी शामिल हैं, विशेष रूप से डरावनी शैली ।  


Popular posts from this blog

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।