चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ़ 16 के मुक़ाबले आज से
यूएफा चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ़ 16 के पहले लेग मुक़ाबले आज से शुरू होंगे। इस बार के मुक़ाबले हमेशा की तरह बड़े ही मज़ेदार होने वाले हैं। इस बार राउंड ऑफ़ 16 में यह मुक़ाबले होने वाले हैं :-
1) रोमा vs पोर्टो
इस समय दोनों टीमों का ही फॉर्म अच्छा चल रहा है। पोर्टो ने अपना ग्रुप टॉप किया था जिसमें शालके 04, गलतसराय और लोकोमोटिव मास्को शामिल थे। रोमा ने अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया था जिसमे रियल मेड्रिड, पलज़ेन और सीएसकेए मास्को शामिल थे। रोमा ने कभी भी पोर्टो को किसी यूरोपियन चैंपियनशिप में नहीं हराया है। 2004 में चैंपियंस लीग जीतने के बाद पोर्टो सिर्फ दो बार ही इस पर्व से आगे जा पाया है। पोर्टो ने पिछले 5 बारियों में से एक भी नाकआउट गेम नहीं जीता।
दिनांक - 13 फरवरी 2019
स्टेडियम - स्टेडिओ ओल्य्म्पिकों
अनुमानिक विजेता - पोर्टो
2) मेनचेस्टर यूनाइटेड vs पेरिस सेंट गेर्मैन
जब यह मुक़ाबला लोगों के सामने आया था तो सबने यही सोचा था- पेरिस यूनाइटेड को बहुत बुरी तरह से हराएगी। पर जबसे ओले गनर सोल्स्कजर ने टीम की मैनेजिंग कमान संभाली है, तबसे यूनाइटेड में वही पुराना रंग दिखने लगा है जो कभी सर अलेक्स फेर्गुसन के साथ दिखता था। वहीँ दूसरी तरफ पेरिस के स्टार खिलाडी नेमार दोनों लेग और कवानी पहले लेग में इंजरी की वजह से नहीं खेलेंगे।
दिनांक - 13 फरवरी 2019
स्टेडियम - ओल्ड ट्राफ्फोर्ड
अनुमानित विजेता - मेनचेस्टर यूनाइटेड
3) टॉटेनहैम हॉटस्पर्स vs बोरुसिआ डॉर्टमुंड
यह मुक़ाबला बिलकुल बराबरी का है। दोनों टीमें इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। डॉर्टमुंड ने अपना ग्रुप टॉप किया था और एटलेटिको मेड्रिड जैसी टीम को 4-0 से पस्त कर दिया था। स्पर्स ने ख़राब शुरुआत के बाद भी वापसी कर अपने ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें बार्सिलोना और इंटर मिलान जैसी टीमें शामिल थी।
दिनांक - 14 फरवरी 2019
स्टेडियम - वेम्ब्ली
अनुमानित विजेता - बोरुसिआ डॉर्टमुंड
4) अजैक्स vs रियल मेड्रिड
इस मुक़ाबले के बारे में कई फुटबॉल महारथियों का यही मानना है कि यह मैच महज़ एक औपचारिकता है, रियल मेड्रिड इसे आसानी से जीत लेगा। पर अजैक्स जैसी टीम को कम आंकना बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है, वह भी उसी के घर में।
दिनांक - 14 फरवरी 2019
स्टेडियम - एम्स्टर्डम एरीना
अनुमानित विजेता - रियल मेड्रिड
5) ल्योन vs बार्सिलोना
यह ल्योन जैसी एक टीम के लिए एक मौका है जिसके ज़रिये वह यह बता सकती है कि वह भी किसी से कम नहीं। बार्सिलोना जैसी टीम का सामना करना जो कि इस खिताब को जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है, उसे हराना आसान नहीं होगा।
दिनांक - 20 फरवरी 2019
स्टेडियम - पार्क ओलिम्पिके ल्योनाइस
अनुमानित विजेता - बार्सिलोना
6) लिवरपूल vs बायर्न म्युनिक
यह मुक़ाबला बड़ी ही टक्कर का होगा। दोनों टीमें इस समय अपनी-अपनी लीग में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। एक तरफ लिवरपूल अपनी सालों की प्रेमियर लीग जीतने की प्यास को मिटाने के लिए पसीना बहा रही है तो बायर्न लीग में ख़राब शुरुआत को सुधारने में लगी है।
दिनांक - 20 फरवरी 2019
स्टेडियम - एनफील्ड
अनुमानित विजेता - लिवरपूल
7) एटलेटिको मेड्रिड vs जुवेंटस
यह मुक़ाबला भी बड़ी ही टक्कर का होगा। पर जुवेंटस का हाथ थोड़ा ऊपर चल रहा है क्योंकि एटलेटिको मेड्रिड इस समय फॉर्म में नहीं है। वहीँ क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को अपनी टीम में शामिल कर जुवेंटस सातवे आसमान में खेल रही है। पर एक भी चूक उन्हें भारी पड़ सकती है।
दिनांक - 21 फरवरी 2019
स्टेडियम - वांडा मेट्रोपोलिटानो
अनुमानित विजेता - जुवेंटस
8) शालके 04 vs मेनचेस्टर सिटी
यह मुक़ाबला भी महज़ एक औपचारिकता ही माना जा रहा है। यह बात दोनों टीमों के फॉर्म को देख कर कई हद सही भी लग रही है। शालके को जहाँ हर एक पॉइंट के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है वहीँ सिटी बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटा रही है।
दिनांक - 21 फरवरी 2019
स्टेडियम - वेल्टिन्स एरीना
अनुमानित विजेता - मेनचेस्टर सिटी